हरियाणा के रेवाड़ी शहर में पातूहेड़ा गांव के एक व्यक्ति पर उसके गांव में रहने वाले कुछ व्यक्तियों ने चाकू के द्वारा हमला कर दिया. आरोपियों ने उससे ₹2000 नगद भी छीन लिए. घायल हुए युवक को ट्रामा सेंटर में दाखिल करवाया गया है. कसोला की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि गांव पातूहेड़ा के निवासी हनुमान ने अपने गांव में ही किसी खाली जगह पर बाहर के लोगों के लिए एक कॉलोनी बस आई हुई है. मंगलवार की रात के समय उस व्यक्ति का लड़का प्रदीप अपनी कॉलोनी में उस कॉलोनी से एक किराएदार के द्वारा किराया लेकर अपने घर वापस आ रहा था. तभी अचानक उसे रास्ते में नवल और पवन मिले. अपराधियों ने रास्ते में जाते हुए उसे सांड बोल दिया

रोड पर लहूलुहान पढ़े हुए प्रदीप को उसके परिवार वालों ने ट्रामा सेंटर में दाखिल करवा दिया. बुधवार के दिन सुबह को रावला थाना पुलिस कस्टमर सेंटर पर पहुंच गई और प्रदीप के द्वारा दिए गए बयानों पर पवन और नवीन के खिलाफ धारा 324/323/379 बी/506/34 के तहत मामला दर्ज कर दिया है.