हरियाणा राज्य के रेवाड़ी शहर में मौजूद महेंद्रगढ़ रेल मार्ग रेल के नीचे आकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की मौत से पहले उसे ईट भट्टे पर ले जाकर एक शख्स के द्वारा उसकी पिटाई की गई. हर्ष की मारपीट चोरी के शक में की गई थी, जिस वजह से उसने मजबूरन खुदकुशी कर ली. GRP ने मरे हुए व्यक्ति हर्ष के पिता के शिकायत देने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
23 जनवरी को की गई खुदकुशी
रेवाड़ी जिले के नांगल मूंदी गांव के नजदीक एक किशोर युवक ने रेल के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. मरे हुए व्यक्ति की पहचान बलवास गांव के निवासी हर्ष के रूप में हुई है. उस वक्त पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करके लाश का पोस्टमार्टम करके उसे परिवार वालों को दे दिया.
चाचा के लड़के के पास आया था फोन
बताया जा रहा है कि मृतक के पिता मुकेश कुमार ने अब पुलिस को शिकायत दी है और कहा है कि उनका लड़का हर्ष 22 जनवरी की सुबह को घर से गया था. उसके साथ उसी गांव के निवासी तीन अन्य लड़के भी गए थे. दोपहर के वक्त बूढ़पुर गांव के निवासी संगम अंग्रेज ने उसके भतीजे सचिन को फोन किया था. कोलकाता की हर्ष चोरी करता हुआ पाया गया है. परिवार वालों ने फोन करने वाले शख्स से हर्ष को छोड़ देने की विनती की.
मारपीट का आरोप लगाया गया
शाम के वक्त हर्ष के साथ गए तीन अन्य लड़के तो घर पर आ गए थे, किंतु हर्ष उनके साथ वापस नहीं आया. वालों ने जानकारी निकाली तो उन्हें पता लगा कि संगम उर्फ अंग्रेज नाम के व्यक्ति ने उनके लड़के हर्ष को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर उसे ईट भट्टे पर ले गया और उसके साथ मारपीट की.
दी हुई शिकायत में यह आरोप लगाया जा रहा है कि उनके लड़के हर्ष को खुदकुशी करने के लिए मजबूर किया गया था. प्रताड़ना से तंग होकर उनके लड़के हर्ष ने खुदकुशी कर ली. रेवाड़ी जीआरपी थाना की पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दिया है.