हरियाणा के चरखी दादरी में दहेज में कार ने मिलने पर दूल्हा शादी से भाग गया. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने फेरों के मौके पर कार की मांग कर दी. इस मांग को लड़की के घरवाले पूरा नहीं कर पाए. दूल्हे ने यह जानकर चक्कर आने का बहाना बना लिया.
लड़की वाले इधर-उधर की बातें करके अस्पताल जाने के बहाने दूल्हे को ले गए. दूल्हा वहां से फरार हो गया. पुलिस ने लड़की वालों की शिकायत पर वर्ग पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि लड़के वालों का इस मामले के लिए पूरा पक्ष सामने आएगा.
पूरी वाकया पढ़िए..
बारात भिवानी से आई थी: चरखी दादरी की लड़की का विवाह भिवानी के लड़के से होना था. 9 फरवरी रात के समय रोहतक रोड पर यह शादी चल रही थी. बताया जा रहा है कि बरात रात के समय पहुंच गई.
फेरों के लिए बुलाया तो मांगी कार: लड़की के पिता ने पुलिस से कहा कि रात को फेरे होने थे. इसलिए दूल्हे को बुलाया गया. अचानक की दूल्हे और उसकी मां ने दुल्हन के पिता से कहा कि हमें मोटरसाइकिल नहीं चाहिए. आप कार लेकर आओ
कार न मिली तो मांगा कैश: यह सुनकर लड़की के पिता ने कहा कि इस समय गाड़ी कैसे लेकर आए? यह बात सुनकर लड़के और उसकी मां ने बोला कि आप हमें 15लाख रुपए दे दीजिए. कार हम खुद खरीद लेंगे
चक्कर आने का बहाना बनाकर भागे: लड़की के पिता ने बोला कि मैंने काफी लोगों की मिलते कर ली है, किंतु इस समय रात को इतने पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा है. ऐसा सुनकर दुल्हन है चक्कर आने का बहाना बनाया. बाद में लड़के की मां और साथ आए कई रिश्तेदार लड़के को लेकर अस्पताल ले जाने की बात बोल कर वहां से निकल गए
दुल्हन का परिवार अस्पताल पहुंचा तो दूल्हा गायब: लड़की के पिता ने जानकारी दी कि जब वे लड़के को देखने के लिए अस्पताल में गए तो लड़का वहां से गायब हो चुका था. साथ ही उसकी मां और साथ है रिश्तेदार भी वहां पर मौजूद नहीं थे. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत लड़की के पिता ने पुलिस को दी.