हरियाणा के हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के चीफ सिक्योरिटी अफसर पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। यूनिवर्सिटी के 100 स्टूडेंट कड़ाके की ठंड में रात भर कुलपति के कार्यालय के बाहर बैठे हुए हैं। छात्रों की मांग है कि जब तक चीफ सिक्योरिटी अफसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, उनका धरना जारी रहेगा।
छात्रों ने आरोप लगाया कि VC कार्यालय पर धरना दे रहे छात्रों के लिए जब हॉस्टल मैस से खाना लाने गए तो उन्हें खाना नही दिया गया। इसके बाद छात्रों के विरोध जताया तो मैस इंचार्ज ने धरने पर बैठे छात्रों के लिए खाना भिजवाया।

चीफ सिक्योरिटी अफसर के खिलफ प्रदर्शन करते स्टूडेंट्स।
छात्रों को नहीं मना सका प्रशासन
देर रात तक विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को मनाने के प्रयास में लगा रहा। हालांकि छात्र चीफ सिक्योरिटी आफिसर सुखबीर पर कार्रवाई से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं। यूनिवर्सिटी के डीन डायरेक्टर डॉ. अतुल धींगड़ा और डॉ. एसके पाहुजा सहित यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने कोशिश की। जिसके बाद छात्र चीफ सिक्योरिटी अफसर से माफी मंगवाने की मांग पर अड़ गए।

कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते स्टूडेंट्स।
गाली गलौच करते हुए चीफ सिक्योरिटी का वीडियो वायरल
छात्रों का कहना है कि उनके पास चीफ सिक्योरिटी आफिसर की वीडियो भी है, जिसमें वह गाली गलौच कर रहा है। वीडियो में अफसर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करता है। यह सब हॉस्टल में लगे CCTV कैमरों में भी कैद हो गया है। वही चीफ सिक्योरिटी अफसर सुखबीर ने मीडिया को दिए बयान में छात्रों के आरोपों को निराधार बताया है।
यह पूरा मामला
छात्रों के अनुसार बुधवार को एग्रीकल्चर कॉलेज में फ्रेशर पार्टी रखी गई थी। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति, कालेज के डीन, डायरेक्टर व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान हरियाणवी स्किट के दौरान सुक्खी शब्द का प्रयोग किया गया। इसे चीफ सिक्योरिटी अफसर सुखबीर सिंह ने अपने ऊपर व्यक्तिगत कटाक्ष माना। जिसके बाद हॉस्टल में आकर छात्रों से दुर्व्यवहार किया। जब छात्रों ने सुबह माफी मांगने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया।