हरियाणा के रेवाड़ी शहर में कुख्यात गैंगस्टर राजकुमार उर्फ झोटा की गैंग के द्वारा एक फाइनेंसर से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई. पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले कुख्यात गैंगस्टर राजकुमार की गैंग के शूटर को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि गैंग के 3 शूटर को 10-10 साल की कैद हुई है 2 शूटरों को 3-3 साल कैद की सजा सुनाई गई वही 1 शूटर को 2 साल कैद की सजा सुनाई है. साथी बताया जा रहा है कि पुलिस ने अपराधियों पर बड़ा जुर्माना भी ठोका है.
बताया जा रहा है कि रेवाड़ी के आजाद नगर मोहल्ला के रहने वाले बालमुकेश सैनी फाइनेंस करते हैं. इनसे झोटा गैंग में शामिल संदीप सोनी नहीं 2018 की जुलाई में 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. और कहा कि यदि हमें फिरौती नहीं देते हो तोअंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. इन बदमाशों ने शहर में कई लोगों से भी फिरौती मांग रखी है और इन्होंने कई जगहों पर फायरिंग भी की हुई है. बाल मुकेश से रंगदारी मांगने के बाद पुलिस ने इन अपराधियों की तलाश करने में जुट गई.
पटौदी में एनकाउंटर के बाद पकड़े
पुलिस ने अपराधियों को तलाशना शुरू किया था पटौदी के पास बदमाशों के होने की खबर आई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अपराधियों को पटौदी के किसी पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया. पुलिस ने अपराधियों फायरिंग कर दी.
दोनों साइड से गोलियां चलने के बाद अपराधियों को पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि ग्रेड की कई शूटर पुलिस नहीं पकड़ लिए हैं. यह सूत्र शहर के मोहल्ला नई आबादी के रहने वाले प्रदीप सोनी और संदीप सोनी, चंदनवास गांव के रहने वाले रवि, बिहार के सरस्वती मोहल्ला के निवासी विशन उर्फ डेनी, बोलनी गांव के निवासी मोहन और राजस्थान के अलवर जिला के ततारपुर ढोलक गांव के निवासी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इसी मामले में पुलिस ने एक अन्य युवक जिसका नाम कुलजीत बताया जा रहा है उसे आरोपी बनाया था.
सभी शूटर्स को अलग-अलग सजा
जिला और सत्र न्यायाधीश डॉ सुनील कुमार गर्ग की अदालत में पुलिस द्वारा रखे गए सबूतों और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद संदीप सोनी, प्रदीप सोनी, रवि, डैनी राहुल और मोहन को अपराधी घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि अदालत नहीं इस मामले में फंसे कुलजीत को बरी कर दिया था. अपराधियों को 13 फरवरी के दिन सजा सुनाई जानी थी किंतु न्यायधीश की मौजूदगी नए होने के कारण उन्हें अब सजा सुनाई गई.
सभी अपराधियों को अलग-अलग सजा दी गई है संदीप सोनी को अदालत ने 10 साल की कैद और 1 लाख 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया. वही अपराधी प्रदीप सोनी को 10 साल की कैद और 60 हजार रुपए जुर्माना लगाया. वही अपराधी मोहन को 10 साल की कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया. राहुल को 3 साल की कैद और 50,000 रुपए जुर्माना लगाया गया, 2 साल की कैद हुई 10,000 रुपए जुर्माना लगाया गया. डेनी को 3 साल की कैद और ₹10000 जुर्माना लगाया गया. कहा गया है कि यदि जुर्माना नहीं दिया गया तो अपराधियों को ज्यादा सजा भुगतनी पड़ेगी.