हरियाणा के हिसार शहर के नजदीक हंसी में मौजूद इंदिरा कॉलोनी में कुछ चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बना लिया. मकान की चाबी छत के कमरे में पड़ी थी चोर मेन गेट से कूदकर छत पर पहुंच गए और चाबी उठा ली. पुलिस ने कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच करना शुरू कर दी है.
बिखरा पड़ा था सारा सामान
जानकारी के अनुसार इंदिरा कॉलोनी के निवासी जय सिंह अपने पूरे परिवार के साथ किसी शादी में गए थे. वह शादी औरंगनगर में थी. जय सिंह ने पुलिस को बताया कि वे घर को अच्छी तरह से लॉक करके गए थे. उनके घर पर कोई भी सदस्य नहीं था. 2 दिनों के बाद जब वह शादी में जाकर अपने घर लौटा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था
घर के चौबारे से उठाई चाबियां
चोर घर के मुख्य द्वार से छलांग लगाकर घर में बने चौबारे में पहुंच गए और नीचे वाले कमरों की चाबियां उठाकर मेन गेट का लॉक खोलते हुए कमरे के अंदर रखी अलमारी का ताला खोल कर सारा सामान चुरा कर ले गए. तीन सोने की अंगूठी, चार चांदी के सिक्के, 2 जोड़ी चांदी की पाजेब और ₹25000 नगद चोरी कर लिए. जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और जांच करना शुरू किया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है