हरियाणा के शहर फतेहाबाद के शेरपुर दडोली गांव में हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की दिशा में एक महिला सरपंच ने पहल कर दी है. सरपंच ने यह घोषणा की है कि परीक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को वह अपने स्तर पर नगद पुरस्कार देगी. और बेटियों को सम्मानित भी करेगी. बेटियां ही नहीं बेटों को भी इसमें सहयोग देंगे.
महिला दिवस पर गांव वाले सरकारी स्कूल में हुए समारोह को संबोधित करके सरपंच सुमन सुथार ने बोला कि गणतंत्र दिवस पर उन्होंने वादा किया था कि वह महिलाओं और लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार रहेगी. इसी मौके पर 10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिए वे अपने स्तर पर सम्मान राशि की घोषणा कर रही है.
सरपंच महिला ने कहा कि राज्य स्तर पर टॉप करने वाली छात्रा को ₹31000 नगद राशि देखकर सम्मानित किया जाएगा, यदि कोई बच्ची जिला स्तर पर टॉप करती है तो उसे ₹21000 देकर सम्मानित किया जाएगा वहीं अगर खंड सरकार पर कोई बच्ची टॉप करेगी तो उसे ₹11000 देकर सम्मानित किया जाएगा और स्कूल स्तर पर टॉप करने वाली बच्ची को 5100 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही महिला सरपंच ने कहा कि यदि लड़के भी तो करते हैं तो उन्हें कुछ ना कुछ नगद सहयोग दिया जाएगा. इस मौके पर वहां खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंहभदरेचा, सुभाष भांभू, कालूराम, जगदीश, नत्थू राम समेत कई ग्रामवासी मौजूद थे.
यह रहेगी प्रोत्साहन राशि
- राज्य स्तर पर प्रथम आने पर 31000 रुपए
- जिला स्तर पर प्रथम आने पर 21000 रुपए
- खंड स्तर पर प्रथम आने पर 11000 रुपए
- स्कूल स्तर पर प्रथम आने पर 5100 रुपए