ड्राइवर के अपहरण की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोग।हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार दोपहर बाद हुडा सेक्टर 3 के मोड़ पर कार और बाइक सवार युवकों द्वारा स्कूल वैन के ड्राइवर का दिन दहाड़े अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। वैन के शीशे को ईंट से तोड़ा गया, फिर आरोपी चालक को बाहर निकालकर कार में बैठाकर अपने साथ ले गए। दोनों पक्षों में आपसी विवाद बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव मताना निवासी 31 वर्षीय विकास नामक युवक शहर के एक निजी स्कूल में बतौर ड्राइवर काम करता है। दोपहर बाद वह बच्चों को पास के गांवों में छोडने गया था और उसके बाद वैन लेकर भूना रोड से हुडा सेक्टर होते हुए मताना की तरफ जा रहा था।

घटनास्थल पर खड़ी वैन। शीशा तोड़कर इसके ड्राइवर का अपहरण किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही वह हिसार रोड मोड़ के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक बाइक व स्विफ्ट कार सवार युवकों ने उसे जबरन रोक लिया और इसके बाद ईंट मारकर वैन का चालक साइड का शीशा तोड़ डाला। इसके बाद आरोपी उसे उठाकर अपने साथ कार में बैठाकर कहीं ले गए।
वहीं सूचना पाकर युवक विकास का भाई बबलू मौके पर पहुंचा और बाद में गांव के अन्य लोग व परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने जानकारी जुटाकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं यह जानकारी सामने आ रही है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर आपसी रंजिश है। बीते दिन भी दोनों में पंचायत होने की बात सामने आई है और आज दोपहर को इस वारदात को अंजाम दे दिया गया। हालांकि परिजन किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बच रहे थे।