रतिया में झाड़ियों में मिला युवक का शव।
हरियाणा के फतेहाबाद जिला के शहर रतिया के संजय गांधी चौक पर आज दोपहर 12 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब चौक के पास ही एक खाली प्लाट में झाड़ियों से युवक का शव बरामद हुआ। शव इतनी बुरी हालत में था कि शव को कीड़े लग चुके थे।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो शव की शिनाख्त 11 दिन से गांव अलीका से लापता 30 वर्षीय तरसेम के रूप में हुई। वहीं शव के पास ही दो सिरिंज पड़ी थी और एक सिरिंज हाथ में लगी हुई थी। जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि यहीं झाड़ियों में सिरिंज लगाने के बाद ओवर डोज से उसकी जान चली गई और तब से शव यहीं पड़ा रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार गांव अलीका निवासी तरसेम सिंह 22 जनवरी से घर से लापता था, परिजनों ने इस बारे में पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, युवक का तब से कोई अता-पता नहीं था। वहीं आज दोपहर कचरा बीनने वाली महिलाएं जब संजय गांधी चौक से कुछ ही दूरी पर एक खाली प्लाट में लगी झाड़ियों में गईं तो उन्हें वहां बुरी दुर्गंध महसूस हुई और झाड़ियों में कुछ अजीब देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

मौके पर छानबीन के लिए पहुंची पुलिस।
पुलिस मौके पर पहुंची तो झाड़ियों में युवक का शव था और कीड़े पड़ने के कारण शव बुरी तरह सड़ चुका था, जिसकी दुर्गंध आसपास फैलने लगी थी। छानबीन की तो शव की शिनाख्त लापता तरसेम के रूप में हुई। वहीं पता चला है कि आसपास ही दो सिरिंज रखी मिली हैं और एक सिरिंज उसके हाथ में लगी थी। बाकी अभी तक चोटों आदि के कोई निशान बॉडी पर नहीं मिले हैं, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही ह