
हरियाणा राज्य के फतेहाबाद शहर में रामसरा गांव में डीजे पर नाचते समय कहासुनी हो गई और इसके दौरान कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को उसके घर में घुसकर उस पर हमला कर डाला. बताया जा रहा है कि घर में घुसे अपराधियों ने बुजुर्ग महिला, उसके बेटे और उसके पोते के साथ मारपीट की साथ ही जातिसूचक गालियां भी निकाली.
बताया जा रहा है कि महिला को घायल अवस्था में पाया गया और उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया. हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उस महिला को अग्रोहा रेफर कर दिया है. औरत के शिकायत देने पर पुलिस ने 5 व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 149, 452 और एसईसी, एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया है.
शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले
पुलिस को दी हुई शिकायत में 75 वर्ष की औरत मैना देवी ने कहा कि 18 फरवरी के दिन उसका पोता गांव में ही हो रही एक शादी में गया हुआ था. जहां पर डीजे पर नाचते समय कुछ व्यक्तियों के साथ उसकी कहासुनी भी हो गई. इसी वजह से उनके घर रात के लगभग साढ़े 11 बजे नरेंद्र, मुकेश, रोहित, दिनेश और सुरेश आए. आते ही उन्होंने परिवार वालों को जातिसूचक गालियां दी. यह भी बताया जा रहा है कि रोहित ने अपने हाथ में मौजूद डंडे से उसके बेटे सुभाष और पोते हेमंत को मारना चालू कर दिया. जब उन्होंने शोर मचाया तो अपराधी वहां से फरार हो गए. शिकायत मिलने पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.