दुकानों से बरामद सिलेंडरों को ऑटो में रखते हुए।
हरियाणा के फतेहाबाद में फूड सप्लाई विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम में आज गांव नूरकी अहली में दबिश देकर तीन दुकानों से गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। यहां घरेलू गैस सिलेंडरों काे कॉमर्शियल प्रयोग के लिए यहां रखा गया था। मौके से 23 भरे हुए सिलेंडर जब्त किए गए हैं। मामले में तीन दुकानदारों को टीम ने हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूचना के बाद कार्रवाई
जानकारी के अनुसार विभाग को सूचना मिली थी कि घरेलू गैस सिलेंडरों का कॉमर्शियल प्रयोग कुछ दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है, जिसकी सूचना पर विभाग के इंस्पेक्टर घासीराम, सीएम फ्लाइंग टीम से राकेश कुमार, जयवीर सिंह, रामचंद्र की टीम ने दोपहर को नूरकी अहली के बस स्टैंड पर पहुंचकर तीन दुकानों पर रेड की।
इनकी दुकानों से मिले सिलेंडर
जानकारी सामने आई है कि दुकानदार चंद्रभान, जुगल किशोर और वकील चंद्र की दुकानों से 23 सिलेंडर भरे हुए बरामद हुए हैं, जिन्हें टीम ने कब्जे में ले लिया है आगामी कार्रवाई जारी है। सीएम फ्लाइंग की रेड की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए।