हरियाणा राज्य की फतेहाबाद शहर के नाढ़ोडी गांव में गुजरी श्याम को एक युवक ने आपसी बहस होने की वजह से दूसरे किसी युवक के निवास स्थान के बाहर हवाई फायरिंग कर डाली. गोली चलने के बाद इस गांव में तहलका मच गया. पुलिस ने रात के समय शिकायत मिलने पर 3 व्यक्तियों के खिलाफ अमृत एक्ट आईपीसी की धारा 307, 294, 34 और 506 के तहत केस दर्ज करके जांच करना शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि पुलिस को गांव नाढ़ोडी के रहने वाले प्रवीण कुमार ने कहा कि शाम के वक्त बस स्टैंड पर मौजूद था. वहीं पर उसी गांव के रहने वाले जय सिंह के साथ उसकी बहस चालू हो गई. बाद में प्रवीण अपने घर पर आ गया आरोप यह लगाया जा रहा है कि इस बहस के पश्चात जय सिंह इसी गांव के रहने वाले पंछी और संदीप के साथ प्रवीण की घर के आगे आकर भद्दी भद्दी गाली बकने लगता है.
बताया जा रहा है कि प्रवीण के पिता ने घर के बाहर आकर देखा तो उन्होंने पाया कि जयसिंह के हाथ में एक बंदूक भी थी. जय सिंह पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उसने प्रवीण के पिता की तरफ गोली भी चलाई, किंतु प्रवीण के पिता घर में घुस गए और उन्होंने गेट बंद करके अपनी जान बचा ली. उनके गेट बंद करने पर भी एक वापस से जय सिंह के द्वारा गोली चलाई गई. इसके बाद वह तुम लोगों के घर के आगे से चले गए और बाद में घर वालों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है और जांच करना भी शुरू कर दिया है.