हरियाणा राज्य के शहर फतेहाबाद में सब्जी मंडी वाले रास्ते में 2 युवक जिन्होंने नकाब पहन रखा था उन्होंने व्यापारी के साथ लूटपाट कर ली. गुना रोड पर उसकी पिटाई करके उससे साडे ₹4000 नगद और उसकी सभी आईडी लेकर भाग गए. व्यापारी के द्वारा हुड्डा चौकी पुलिस को इस घटना की शिकायत दी गई. पहले भी रविवार की सुबह एक अन्य व्यापारी के साथ वारदात हुई थी. पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं आया.
निकाले जेब से रुपए
शक्ति नगर के रहने वाले सब्जी व्यापारी कश्मीर सिंह ने कहा कि वह सब्जियां बेचने का व्यापार करता है. वह सुबह के करीब 6 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर सब्जी मंडी में सब्जियां लेने के लिए गया हुआ था. जब वह मुन्ना मोड़ के नजदीक पहुंचा तो उसने देखा कि वहां सड़क पर मोटरसाइकिल पर सवार हुए दो व्यक्तियों ने अपना मुंह ढक रखा है और हाथ में डंडे लिए हुए हैं. दोनों युवकों ने उसे जबरदस्ती से रुकवा लिया और उसकी जेब खंगालने लगे. आरोप यह लगाया जा रहा है कि उन दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब में से साढ़े 4 हजार रुपए और उसका पर्स निकाल लिया.
कई डॉक्यूमेंट और फोटो थे पर्स में
बताया जा रहा है कि सब्जी व्यापारी नहीं उन युवकों को बोला कि आप नगदी ले जाओ किंतु पर्स मत लो क्योंकि आधार कार्ड, कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट, बच्चों के फोटो और कई आइडिया उसमें मौजूद है, परंतु वे युवक उसका सब कुछ लेकर वहां से फरार हो गए. यह घटना होने के बाद सब्जी व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी. हुडा चौकी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज भी खंगार ली है किंतु पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.
तीन वारदात हुई थी रविवार को
फतेहाबाद शहर में पहले भी एक ऐसी घटना सामने आई है. आपको बता दें कि रविवार वाले दिन एक ही दिन में तीन जगहों पर ऐसी घटना सामने आई थी. सुबह करीब 4 बजे सब्जी मंडी के लिए मोटरसाइकिल पर जाते हुए व्यक्ति जिसका नाम बताया जा रहा है उसे इसी रोड पर दुर्गा मंदिर के नजदीक पीछे से आ रहे हैं मोटरसाइकिल पर सवार हुए युवक जिन्होंने अपने मुंह पर नकाब बांध रखा था उन्होंने पवन की मोटरसाइकिल पर डंडों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया था. पवन ने अपनी मोटरसाइकिल तेज भगा कर अपनी जान बचाई.
इस घटना के करीब 2 घंटे बाद में ही लगभग 6 बजे मिनी बाईपास के नजदीक पीडब्लूडी बीएंडआर विभाग के डिप्टी सुपरिन्टेंडेंट वासुदेव सैर कर रहे थे. दो युवकों ने उनकी अंगूठी हड़प ली. वही 6 बजे के करीबी मॉडल टाउन में सैर कर रहे एक व्यक्ति को दो युवकों के द्वारा रुकवा कर उनकी तलाशी ली गई, किंतु उनके पास कुछ भी नहीं मिला. शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं.