नूंह जिले में सिविल सर्जन कार्यरत डॉ. सुरेंद्र कुमार यादव अब रेवाड़ी जिला स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालेंगे। डॉ. यादव का तबादला नूंह से रेवाड़ी किया गया है। शुक्रवार काे उनके ट्रांसफर ऑर्डर जारी हो गए। बता दें कि जिले में डॉ. सुदर्शन पंवार की सेवानिवृत्ति के बाद लगभग 1 माह से सिविल सर्जन का पद रिक्त है। अभी तक पीएमओ डॉ. जयभगवान जाटान ने ही अतिरिक्त कार्यभार संभाला हुआ था।