धौली मीणा दौसा. दोस्तों राजस्थान की संस्कृति भारत के साथ-साथ पूरे विश्व भर में मशहूर हैं, किंतु राजस्थान में रहने वाले मीणा समाज की वधु धौली मीणा अपने अलग अंदाज की वजह से भारत के अलावा विदेशों में भी बेहद पसंद की जा रही है. इसी वजह से वह लगातार सुर्खियों में नजर आ रही है.
राजस्थान राज्य की संस्कृति भारत के अलावा पूरे विश्व में मशहूर बताई जाती है किंतु राजस्थान के रहने वाले मीणा समाज की एक वधू ने जिनका नाम धौली मीणा बताया जा रहा है रे प्रदेश में भी अपने इस अलग अंदाज की वजह से बेहद पसंद की जा रही है जिस वजह से वह लगातार सुर्खियों में रह रही है दोसा की निवासी धौली मीणा यूरोप देश में अपने राजस्थानी पैरों की वजह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.धौली मीणा भारत देश से लेकर प्रदेशों तक के लोगों की पसंद बनती जा रही है. बताया जा रहा है कि धौली मीणा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और इंस्टाग्राम पर उनकी रील को 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ने देखा है.
बिकनी का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
दौसा की रहने वाली धौली मीणा प्रदेश में अपने देसी स्टाइल में बाजार में जाकर सामान खरीदती है जहां पर लोग उनको बेहद पसंद करते हैं. कोरम इनके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए ही रहते हैं. बताया जा रहा है कि एक बार धौली मीणा यूरोप में बिकनी गर्ल्स के बीच लहंगा और लुगड़ी पहने हुए दिखी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा. और वह फिर से खबरों में चर्चा का विषय बन चुकी है.
धौली मीणा दाल बांटी बनाकर भोजन करती है
राज्य राजस्थान के दोसा की रहने वाली धौली मीणा के इस देसी अंदाज के लोग प्रदेश में भी कायल है. बताया जा रहा है कि राजस्थान की यह बहू यूरोप में दाल बाटी बनाती है और रोटियां खाती है. इनके विदेशों में बहुत से दोस्त हैं. जो इनके देसी स्टाइल की बहुत तारीफ किया करते हैं और भी खुद भी इनकी तरह की लिबास पहनना चाहती है और उन्होंने कई बार पहन कर देखे भी हैं.
धौली मीणा बोलती है फर्राटेदार इंग्लिश
राजस्थान की है बहू 12 वर्ष पहले बिल्कुल भी अंग्रेजी नहीं जानती थी किंतु अब प्रदेश में बसने के बाद वे फर्राटेदार इंग्लिश बोलती है और यह बहू प्रदेशों के बाजार में जाकर खरीदारी भी करती है. धौली मीणा यूरोप में अपने पति के साथ रहती हैं इनके पति भारतीय विदेश सेवा के ऑफिसर हैं इनके पति का नाम लोकेश मीणा है.
मचाया धमाल मीणा समाज की बहुओं ने
राजस्थान के मीणा समाज की बहू ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. धौली मीणा सोशल मीडिया पर अकेली ही नहीं है बल्कि इनके साथ इसी समाज की कई बहुएं सोशल मीडिया पर धमाल मचाती हुई दिख रही है. और सुर्खियों में रह रही है जिनमें से प्रियंका मीणा देसी बहुत ही महिलाओं के नाम मौजूद है