चंडीगढ़ में डीजीपी प्रवीण रंजन व उनकी धर्मपत्नी एक एक्सीडेंट के दौरान घायल हो गए. लैब क्लब चंडीगढ़ में एक विवाह समारोह में यह एक्सीडेंट हुआ. विवाह में लगा हुआ टेंट तेज हवा चलने की वजह से पैरों के समेत नीचे आकर गिर गया. इसके दौरान डीजीपी, उनकी धर्मपत्नी और डीएसपी गुरमुख सिंह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के एसएचओ की लड़की की शादी थी
PGI में चला इलाज
हादसे के बाद तीनों घायलों को जल्द ही सेक्टर 16 के अस्पताल में ले जाया गया, हालात गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई में रेफर कर दिया. यहां पर ट्रामा सेंटर में डीजीपी और उनकी धर्मपत्नी का इलाज हो रहा है. बताया जा रहा है कि डीजीपी के सिर में 12 टांके लगे और उनकी धर्मपत्नी मालविका के भी चार टांके आए हैं. इसके बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया. डीएसपी गुरमुख सिंह के कंधे, सिर और पीठ पर छोटे आई है.
खुले में टैंट और हवा के दबाव से हादसा
बताया जा रहा है कि सेक्टर 3 थाना के SHO सुखदेव सिंह की लड़की के विवाह समारोह में यह हादसा हो गया. SHO ने बीजेपी को परिवार सहित आने का निमंत्रण दे रखा था. बताया जा रहा है कि लैब क्लब में टेंट से लेकर कैटरिंग आदि की व्यवस्था किसी बाहरी कंस्ट्रक्टर के द्वारा करवाई गई थी. कुल एरिया में टेंट लगे होने की वजह से और तेज हवा के दबाव की वजह से उखड़ गया और यह हादसा हो गया. पुलिस अब इस घटना में हुई लापरवाही कि जांच कर रही है