हरियाणा राज्य के भिवानी शहर में ऑनलाइन ठगी करने वाले दो ठगों को हिरासत में ले लिया. उन पर सुरपुरा खुर्द गांव के रहने वाले मुकेश कुमार के साथ ऑनलाइन ठगी करके 2.10 लाख रुपए ठगने का आरोप था. यह दोनों अपराधी उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के खोरिया के रहने वाले हैं. इनमें से मेन ठग का नाम संजय बताया जा रहा है. इन पर एक अन्य कोलर को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. उन्होंने बताया है कि करुणा काल में बेरोजगार होने के कारण इन्होंने यह धंधा शुरू किया था.
भिवानी पुलिस के सुरपुरा खुर्द के रहने वाले मुकेश कुमार ने साइबर क्राइम थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी और उन्होंने कहा था कि 11 जनवरी 2023 को उनके फोन पर कॉल आती है और कॉल करने वाले ने कहा कि आपके मोबाइल नंबर पर एक ऑफर आ रखा है. आप इंडिया फैशन फॉर डॉट कॉम नाम की ऑनलाइन वेबसाइट पर पहुंचकर इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे. 15 जनवरी के दिन बताई हुई वेबसाइट पर पहुंचकर मुकेश ने एक आईफोन 13 सिलेक्ट कर लिया.
16 जनवरी 2023 के दिन मुकेश के फोन पर दोबारा से घंटी आती है और जीएसटी चार्ज के नाम पर मुकेश सेन यूपीआई आईडी पर ट्रांजैक्शन करवाई जाती है. इस तरह आरोपियों के द्वारा 16 से 27 जनवरी के बीच उसे लगभग 2 लाख 10 हजार 641 रुपए धोखाधड़ी से पे करवा लिए गए थे. पुलिस ने यह मामला दर्ज करते हुए जांच करना शुरू कर दी थी.
फर्जी कॉल सेंटर बनाकर लाखों रुपए की ठगी करने के केस में मेन अपराधी उत्तर प्रदेश के बांदा शहर के कोरिया का रहने वाला संजय पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस ने एक अन्य कोलर को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर हिरासत में लिया है इसका नाम प्रेमकांत है जो यूपी के चितराकोट में रहने वाला है.
पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में मेन अपराधी संजय ने कहा कि करुणा के दौर में उसकी नौकरी छूट गई थी. पैसे कमाने के चक्कर में उसने दिल्ली में एक नकली कॉल सेंटर और वेबसाइट की स्थापना की. वहां पर प्रत्येक महीने वेतन के तौर पर एक कूलर को रखा जाता है जो फोन पर बात करके नकली वेबसाइट पर पहुंचकर ऑर्डर बुक करवाने का काम करता है और लोगों से ठगी मारता है.