
गांव खेड़ी साध स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए।
गांव, गरीब, किसान के बिना देश और देश का संविधान अधूरा है। पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान सभा के सदस्य चौ. रणबीर सिंह की पुण्यतिथि पर बुधवार काे समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान हवन, पूजन और प्रार्थना सभा की गई। रक्तदान शिविर भी लगाया। राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 8 वर्षों तक ब्रिटिश साम्राज्य की 8 अलग-अलग जेलों में कैद रहे दादा जी ने हमें सच्चाई के रास्ते पर अडिग रहने और किसी भी जुल्म के आगे न झुकने की सीख दी।
भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जब पंजाब-हरियाणा के बीच बंटवारा हुआ तब उस समय फैसला हुआ था कि एसवाईएल के जरिए पंजाब से हरियाणा के हिस्से का पानी दिया जाएगा। क्योंकि जो मौजूदा नहर थी उसकी क्षमता नहीं थी, लेकिन अब तक सारा मामला अटका है, जबकि, सुप्रीम कोर्ट ने भी हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया है, लेकिन मौजूदा सरकारें बैठक करके सिर्फ टाइमपास कर रही हैं।