बहल पुलिस ने डोडा पोस्त सप्लाई करने के मामले में एक सप्लायर काे गिरफ्तार किया है। आराेपी की पहचान चांदगाेठी जिला चुरू राजस्थान निवासी राजेश के रूप में हुई है। सुधीवास-बहल सड़क मार्ग पर नजदीक बालाजी धर्म कांटा के पास नाकाबंदी कर एक गाड़ी को रूकवाकर जांच की ताे गाड़ी में नशीला पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया गया था और पुलिस ने माैके पर गाड़ी चालक आराेपी शिवनगर बरवाला निवासी सुभाष के रूप में हुई थी।
पुलिस ने गाड़ी से 19 किलो 230 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया था। आराेपी ने पूछताछ में पुलिस काे बताया था कि यह मादक पदार्थ राजेश निवासी चांदगोठी राजस्थान से 50 हजार रुपये में खरीद कर लाया था। इसी के आधार पर पुलिस ने आराेपी राजेश काे गिरफ्तार किया है। पुलिस आराेपी से पूछताछ कर रही है।