हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ शहर में एक सौतेले बाप ने अपनी नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया, अपनी बेटी को बना लिया हवस का शिकार. बताया जा रहा है कि लड़की को जान से मार देने की धमकी देकर काफी समय से यह उसका यौन शोषण कर रहा था. 20 फरवरी कि रात को इस सौतेले बाप ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. बेटी अगले दिन जब स्कूल गई तो वह वापस नहीं आई. बाद में सामने आया पूरा मामला. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी.
बताया जा रहा है कि हवस का शिकार बनी इस लड़की की उम्र केवल 16 साल ही है. यह बच्ची 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती है और पूर्ण रूप से मध्य प्रदेश की निवासी है. इसके पिता की मृत्यु हो जाने के बाद इसकी मां ने श्यामलाल नाम के व्यक्ति से विवाह कर लिया. काफी वक्त से यह बहादुरगढ़ की एक बस्ती में बसे हुए थे.
जान से मारने की धमकी दी
बच्ची ने यह आरोप लगाया है कि उसकी मां की गैरमौजूदगी में सोतेला बाप उसके साथ गलत हरकतें किया करता है. लगभग पिछले ढाई वर्ष से यह सब कुछ चल रहा है. साथ ही यह धमकी भी दी जाती थी कि यदि किसी को बता दिया तो जान से मार डालेगा. बीती 20 फरवरी की रात के समय सौतेले बाप ने इस बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी
बताया जा रहा है कि इसी वजह से अगले दिन वह बच्ची स्कूल से घर नहीं आई. इस हवसी बाप ने पुलिस थाने में बच्ची के लापता होने की जानकारी दें. पुलिस को जब बच्ची मिली तो उसने पूरी आपबीती पुलिस को सुना दी. पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर अपराधी बाप के खिलाफ पोक्सो, दुष्कर्म और धमकी देने की धाराएं लगाकर केस दर्ज किया है बताया जा रहा है कि अभी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.