
मां अन्नपूर्णा सेवा संस्था के आठवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर के रेलवे चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था की तरफ से प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोटी बैंक चलाया हुआ है। कार्यक्रम में उपभोक्ता फोरम के चेयरमैन संजय कुमार खंडूजा मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंद को भोजन और कपड़ा उपलब्ध कराने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है।
मुख्य अतिथि के साथ संस्था सदस्यों ने जरूरतमंदों को भोजन के साथ प्रसाद एवं मिठाई वितरित की। इस अवसर पर सतेंद्र प्रसाद अग्रवाल, रमेश गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, धर्मपाल बिंदल, भोजराज डाटा, डॉ. ब्रह्मप्रकाश यादव, राकेश गर्ग, संदीप गोयल, गिरीश कांत सिंगला, सुनील अरोड़ा, सतीश चंद अनेजा, राकेश बिंदल, मुकेश गौड, अंकित, श्वेता गुप्ता, मानसी अग्रवाल, प्रधान राजीव डाटा, सचिव संजय गुप्ता मौजूद रहे।