
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आज जनता दरबार लगेगा। गृह मंत्री अंबाला कैंट के PWD रेस्ट हाउस में दोपहर 1 बजे तक पहुंचने वाले लोगों की फरियाद सुनेंगे। बता दें कि पिछले शनिवार गृह मंत्री के अस्वस्थ होने के चलते जनता दरबार स्थगित करना पड़ा था।
गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार प्रदेशभर में प्रचलित है। गृह मंत्री अपने जनता दरबार में पहुंचने वाले हजारों लोगों की समस्याओं को सुन मौके पर ही अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश देते हैं।
पूंडरी थाने के 2 मुलाजिम और पानीपत के SHO को किया था सस्पेंड
14 जनवरी को लगे जनता दरबार में गृह मंत्री अनिल विज एक्शन मोड में दिखाई दिए थे। कबूतरबाजी मामले में आरोपी को थाने में बैठकर चाय पिलाने वाले पूंडरी थाने के 2 मुलाजिमों को तुरंत सस्पेंड किया था। यही नहीं, एंबुलेंस चालकों से पैसे मांगने के आरोप में पानीपत सिटी थाना प्रभारी बलराज को भी सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए थे। इसके अलावा 57 लाख रुपए ठगी के मामले में पंचकूला DSP के रीडर को हटाने के निर्देश गृह मंत्री ने दिए थे