हरियाणा में मौजूद अंबाला कैंट में एक व्यक्ति पड़ोस में रहने वाली एक लड़की को भगाकर ले गया. बताया जा रहा है कि लड़की अपने परिवार के संग बुधवार रात को सोई थी किंतु गुरुवार की सुबह जब परिवार वालों ने उसे देखा तो लड़की वहां से गायब मिली. बताया जा रहा है कि लड़की के पिता पुलिस को शिकायत सौंपकर उनसे कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे हैं. अंबाला की थाना पुलिस ने अपराधी व्यक्ति पर किडनैपिंग का केस दर्ज करके उसकी जांच शुरू कर दी है.
अंबाला कैंट मैं तोपखाना परेड के रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह एक ऑटो चलाता है. बताया जा रहा है कि उसके 5 बच्चे हैं. जिसमें से उसकी 19 साल की लड़की नौवीं कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद घर बैठ जाती है. 15 फरवरी को शाम के समय सभी घरवाले खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले जाते हैं. अगले दिन जब वह सुबह उठते हैं तो वे पाते हैं कि उनकी 19 वर्ष की लड़की अपने बिस्तर से गायब थी.
रिश्तेदारी की तक तलाश लगा नहीं सुराग
लड़की के पिता ने बताया है कि दिनभर उन्होंने अपनी तरफ से हर जगह तलाश कर ली है. उन्होंने रिश्तेदारीयों में फोन मिला कर अपनी बेटी के बारे में पूछ लिया है किंतु उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली. लड़की के पिता ने उनके पड़ोस में रहने वाले साहिल नाम के लड़के पर आरोप लगाया है कि वह उसकी बेटी को शादी करने के लिए भगा कर ले गया. पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर अपराधी साहिल पर धारा 363 और 366 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.