हरियाणा के अंबाला में दो व्यक्तियों को मार दिया गया. पहले केस में आदमी की परने के द्वारा गला घोट कर जान ले ली गई. वहां से गुजर रही कुछ महिलाओं ने खंडर पढ़े हुए कमरे की तरफ देखा तो उसमें शव दिखा. जैसे ही उन महिलाओं को जो दिखा तो उन्होंने तुरंत ही पुलिस को और नंबरदार को इसकी जानकारी दें. मरे हुए व्यक्ति की जीव मुंह से बाहर निकली हुई थी
बताया जा रहा है कि लाश के पास है जले हुए जूते भी मिले. यह वारदात साहा थाना के अंदर आने वाले संभालखा गांव की है. सीन ऑफ क्राइम टीम और पुलिस ने मौके पर वहां पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. लाश की पहचान न होने के कारण पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और अपनी कार्यवाही शुरू कर दी
नंबरदार को महिलाओं ने दी सूचना
भरत सिंह संभलखा गांव के नंबरदार हैं उन्होंने यह बताया कि राह से गुजर रही कुछ महिलाओं ने उन्हें बताया की पुरानी पाइप वाली फैक्ट्री के पास बने हुए कमरे में किसी इंसान की लाश पड़ी है. नंबरदार ने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी. नंबरदार गांव के लोगों और पुलिस के साथ पुरानी पाइप वाली फैक्ट्री के बने कमरे में पहुंचा जहां पर लाश थी.
जले हुए जूते शव के पास मिले
नंबरदार ने सूचना दी है कि सफेद रंगे परने से गला घोट करो आदमी की जान ले ली. गला घुटने की वजह से मरे हुए व्यक्ति के मुंह से जी और नाक से लाल बाहर निकल रखी थी. लाश के पास जले हुए जूते भी मौजूद थे
आ रही थी बदबू, अकड़ा हुआ था शव
नंबरदार ने यह सूचना भी देखी आदमी के शव से बदबू आ रही थी और उसका शव अकड़ा हुआ था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस आदमी की हत्या 2 से 3 दिन पहले हुई है. पुलिस ने वहां पर पहुंचकर सीन ऑफ क्राइम टीम और फिंगरप्रिंट टीम से जांच करवा कर कुछ सबूत जुटाए हैं. साहा यशदीप सिंह यहां के SHO बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 302 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है
खेतों में पड़ा मिला शव, मुलाना में युवक की हत्या
दूसरी तरफ मुलाना-झाडूमाजरा रोड पर बने हर्बल पार्क के पास एक व्यक्ति की जान लेकर उसकी लाश को खेत में फेंक दिया है. मरे हुए व्यक्ति की पहचान सैला के निवासी नवीन बताई जा रही है. शनिवार की शाम को मिली नवीन की लाश खून से लथपथ थी. पुलिस ने उस जगह से दो बाइक भी बरामद की है. साथ ही पुलिस को नवीन के फोन से एक फोटो मिली है, जिसमें दो युवक नवीन के साथ बैठे शराब पी रहे हैं. नवीन के पिता सुरजन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई करना शुरू कर दिया है