कृषि एवं पशु पालन मंत्री चार व पांच फरवरी को जिला के कई गांवों का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान कृषि मंत्री लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान करेंगे। विभिन्न विभागों के अधिकारी भी दौरे के दौरान कृषि मंत्री के साथ रहेंगे। कृषि मंत्री के दौरा कार्यक्रम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री चार फरवरी को सुबह 10 बजे गांव निगाना में संत शिरोमणि गुरु रविदास के जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिकरत करेंगे।
दोपहर 12 बजे सिवानी के वार्ड नंबर तीन में गुरु रविदास भवन में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बाद दोपहर एक बजे गांव देवसर में एक जनसभा को संबोधित कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। दोपहर दो बजे गांव सुधीवास में वाॅलीबाल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वहीं पांच फरवरी काे कृषि मंत्री सुबह 10 बजे वैश्य मॉडल स्कूल भिवानी में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेंगे। इसके पश्चात भिवानी के बावडी गेट स्थित गुरु रविदास मंदिर तथा जीतूवाला जोहड़ स्थित डॉ. अंबेडकर भवन में आयोजित संत