एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि जिन व्यक्तियों ने आधार कार्ड के अंतर्गत गत 8-10 वर्षों से अपने पहचान के प्रमाण व पते के प्रमाण को अपडेट नहीं करवाया है, उनका आधार कार्ड को अपडेट करवाया जाना है, ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का समुचित रूप से लाभ निरंतरता में मिलता रहे। उन्होंने सीएससी सेंटरों को भी निर्देश जारी किए है कि वे 5 फरवरी को अपनी ही लोकेशन पर शिविर लगाना सुनिश्चित करें। संबंधित विभागों के अधिकारी इस कार्य में प्रगति लाएं तथा इसकी रिपोर्ट एडीसी कार्यालय में जमा करवाएं।
एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह शुक्रवार को अपने कार्यालय में आधार कार्ड को अपडेशन के संदर्भ में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। एडीसी ने कहा कि आधार कार्ड अपडेशन के लिए लगाए जाने वाले शिविरों के लिए सीएससी जिला प्रबंधक सुशील कुमार व डीआईटीएस कोर्डिनेटर रामनिवास कार्य करेंगे। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग भी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जाए। मौके पर डीआईओ दीपक खुराना, एलडीएम सुरेंद्र कुमार, ईओ कुलदीप सिंह के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।