
हरियाणा के गुरुग्राम में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने नाबालिग की अश्लील फोटो और वीडियो न केवल सोशल मीडिया पर वायरल की, बल्कि पीड़िता की मां के पास भी भेज दी। महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम में रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की ने बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए पिछले साल उत्तर प्रदेश निवासी राज द्विवेदी से हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच वीडियो चैट भी होने लगी। जिसके आधार पर आरोपी ने नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया
आरोपी ने पीड़िता को अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी और एक दिन उसे होटल में बुला लिया। उसके बाद पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं पिछले सप्ताह में 2 लोगों ने पीड़िता को होटल में बुलाकर रेप किया।
मां के पास भी भेज दी वीडियो
आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना जारी रखा। साथ ही मंगलवार को पीड़िता की अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के साथ ही उसकी मां के पास भी भेज दी। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। मामले में कार्रवाई करते हुए महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।