6 लड़कियों की एक पिता नहीं खुद से लगभग 41 वर्ष छोटी कन्या से विवाह रचा लिया. जिस वजह से यह एक चर्चा का मुद्दा बन गया. यह मामला बहुत गंभीर है लेकिन रुलाने वाला जाने वाला भी है. यूपी में मौजूद बाराबंकी से एक चौका देने वाला मामला आया है, आप यदि इसके बारे में सुन लोगे तो आप भी हैरान रह जाओगे. भाइयों की लड़कियों के बाप ने खुद से लगभग 41 वर्ष छोटी कन्या के साथ विवाह रचा लिया.
जिसके कारण यह चर्चा का विषय बन कर सामने आया. यह मामला बहुत गंभीर है किंतु साथ ही रुलाने वाला और हंसाने वाला भी है.हकीकत में 6 लड़कियों के बाप ने 24 साल की एक कन्या से विवाह करके यहां पर एक इतिहास ही रच दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं साथ ही इस बुजुर्ग आदमी ने खुद की इस शादी में जमकर धूम मचाई नाच गाना भी करवाया.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल गया. खुद से लगभग 41 वर्ष छोटी कन्या से विवाह लोगों के लिए तो सिर्फ हंसी का विषय है किंतु यह किसी लड़की के जीवन के साथ खिलवाड़ भी हुआ है.
6 बेटियां, नाती, नवासे व दामाद होने के बाद भी की शादी
इलाके के गांव हुसैनपुर का रहने वाला एक बुजुर्ग आदमी जो 6 लड़कियां, दमाद और नवासे वाला है. उसने अपनी पत्नी के दूर होने के दुख से राहत पाने के लिए एक कुंवारी लड़की से विवाह रचा लिया. इस आदमी की उम्र लगभग 65 साल है. इस नहीं है शादी करके लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर डाला है. यह शादी बहुत धूम-धड़ाके के साथ की गई. इस बुजुर्ग का नाम नकछेद यादव बताया जा रहा है. इन्होंने अपनी शादी में जमकर ठुमके लगाए. यह शादी पूरे एरिया में हर चर्चा का विषय बनी हुई है.
24 साल की लड़की 65 साल का बुड्ढा
उम्र के हिसाब से देखें तो दुल्हन नंदिनी नकछेद की बेटी के बराबर है। उन्होंने अपनी दूसरी शादी हिंदू रीती रिवाज के साथ रुदौली क्षेत्र में पड़ने वाले कमाख्या देवी मंदिर में सम्पन्न की है। इस शादी में लगभग 50 बाराती और घराती भी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार नकछेद की पहली पत्नी की मौत के बाद मैं अकेला हो गया था। जिसके चलते उन्होंने परिवार की मंजूरी से दूसरी शादी करने का फैसला लिया।
लिया पहली पत्नी की मौत के बाद यह फैसला
उम्र को देखा जाए तो नंदिनी इस व्यक्ति की बेटी की उम्र की है. इन्होंने अपनी दूसरी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार रुदौली क्षेत्र में आने वाले कामाख्या देवी के मंदिर में की. इस बरात में लगभग 50 के करीब लोग मौजूद थे. बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग अपनी पहली पत्नी के मर जाने के बाद कभी अकेला महसूस कर रहा था जिस वजह से इसने पूरे परिवार की मंजूरी के साथ यह शादी करने का फैसला लिया.