
गुरु रविदास जयंती को लेकर नरवाना में सजा मंच। कार्यक्रम में लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर से जींद के नरवाना की मेला मंडी में प्रदेश स्तरीय गुरु रविदास जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे।इस दौरान जींद जिले को 29 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी मिलेगी। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नरवाना में कैनाल रोड की तरफ से मेला मंडी की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यहां वाहनों के साथ पैदल चलने पर भी पाबंदी है। हिसार रोड की तरफ से ही लोग समारोह स्थल तक पहुंच सकेंगे।
नरवाना में मेला ग्राउंड के बाहर तैनात पुलिस।
20 से ज्यादा पुलिस नाके
सरपंचों ने मुख्यमंत्री के नरवाना में विरोध का ऐलान किया है, इसको देखते हुए पुलिस चौकस है। 20 से ज्यादा पुलिस नाके लगाए गए हैं। हर नाके पर एक से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों को तैनात भी किया गया है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक नहीं रहे।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाेग पहुंचना शुरू हो गए हैं।
एक ही रास्ते से आना जाना
एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि समारोह स्थल तक जाने के लिए एक ही रास्ता रहेगा। समारोह स्थल के आसपास के कुछ रास्तों को ब्लाक कर दिया गया है, वहां पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं ताकि वाहनों के अलावा पैदल लोग भी निर्धारित रास्ते से ही आवामन करें। मंडी के मुख्य एक गेट को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। जगह-जगह पर नाके लगाए गए हैं और पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा दूसरे जिलों से भी पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
संत गुरु रविदास की प्रतिमा लेकर पहुंचे लेाग।
जींद को इन प्रोजेक्ट की मिलेगी सौगात
- जींद के उचाना खुर्द में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 1 करोड़ 12 लाख 33 हजार रुपए से सामुदायिक केंद्र बनाया गया है, इसका उद्घाटन होगा।
- ईस्माइलबाद, धरौदी, फरैण कलां, दबलैन और नरवाना क्षेत्र में जलभराव के लिए 6 करोड़ 25 लाख, 90 हजार रुपए खर्च होंगे। इससे खेतों में भरने वाले पानी को सिरसा ब्रांच नहर में उतारा जाएगा।
- 2.65 करोड़ रुपए से बाल भवन का उद्घाटन होगा।
- फरैण कलां में 4.26 करोड़ रुपए से बने दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन होगा।
- बड़सिकरी माइनर का आरडी शून्य से 11500 तक 3 करोड़ 29 लाख 56 हजार रुपए से जीर्णोद्धार होगा।